बक्सर खबर। राजपुर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर को लाइन क्लोज कर दिया गया है। उनके विरूद्ध यह कार्रवाई कर्तव्य में लापरवाही के कारण हुई है। सूचना के अनुसार लोक जन शिकायत से जुड़े मामले की अनदेखी करना उनको महंगा पड़ा है। जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए। उनके खिलाफ पुलिस कप्तान को रिपोर्ट की। जन शिकायत पदाधिकारी के बुलावे पर वे उपस्थित नहीं हुए।
जबकि सरकार लोक जन शिकायत को प्रभावी बनाने में लगी है। जिससे लोगों की शिकायत का समय से निष्पादन किया जा सके। इस विभाग की शिकायत पर किसी थानाध्यक्ष के खिलाफ जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसको लेकर पदाधिकारियों में तरह-तरह की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार एसपी यूएन वर्मा ने अभी तक राजपुर में किसी की तैनाती नहीं की है।