‌‌‌अवैध ढंग से बालू गिट्टी बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

0
1031

-एसडीओ ने सीओ और थानेदारों को दिया निर्देश
बक्सर खबर। सड़क के किनारे अवैध ढंग से बालू और गिट्टी बेचने वालों को प्रशासन कार्रवाई करेगा। क्योंकि बगैर लाइसेंस के अवैध ढंग से यह कारोबार करते हैं। इसकी वजह से याता-यात भी बाधित होता है। प्रत्येक सड़क के किनारे खुले में इस तरह की दुकानें जिले भर में भरी पड़ी हैं। फिलहाल इनके विरूद्ध सदर एसडीओ ने ध्यान दिया है। शनिवार को मतगणना का जायजा लेने वे राजपुर पहुंचे थे। उन्होंने जगह-जगह इस तरह का कारोबार होते देखा।

प्रखंड मुख्यालय के सामने भी इस तरह के भंडार थे। इन लोगों ने अपने व्यवसाय को फैलाने के लिए सड़क किनारे की चाटों का भी अतिक्रमण कर रखा है। जो पथ निर्माण विभाग के नियमों के विरूद्ध है। फिलहाल एसडीओ ने सीओ व थानेदार को ऐसी दुकानों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। वैसे जानकारों की माने तो खनन विभाग जनवरी में बालू दुकानों के लिए लाइसेंस देता है। पांच हजार रुपये शुल्क निर्धारित है। लाइसेंस की अवधि एक वर्ष की होती है। सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए शायद एसडीओ ने ऐसा किया हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here