-अधिकारियों संग की बैठक, जेल का किया निरीक्षण
बक्सर खबर। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बुधवार को जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विधि व्यवस्था, मुख्यमंत्री के आदेशों का अनुपालन व भूमि विवाद से जुड़े मामलों की समीक्षा की। इसके अलावा केन्द्रीय जेल का जायजा लेने भी पहुंचे। समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक के दौरान डीएम अमन समीर, एसपी नीरज कुमार सिंह समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कब्रिस्तान घेराबंदी के तहत स्वीकृत योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। सचिव के द्वारा निर्देश दिया गया कि भूमि विवाद, अभियोजन स्वीकृति, स्पीडी ट्रायल एवं डीएलएमसी का समयबद्ध निष्पादन किया जाए। गृह विभाग से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में डीएम व एसपी के अलावा अपर समाहर्ता बक्सर, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, डीएसपी गोरख राम व सभी पीपी उपस्थित रहे।