राजपुर हाई स्कूल की छात्रा अदिति को मिला प्रथम पुरस्कार

0
781

-ग्रामीण परिवेश में पढ़ रही बच्ची ने स्थापित किया कीर्तिमान
बक्सर खबर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर + टू उच्च विद्यालय राजपुर की छात्रा अदिति कुमारी ने नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अदिति कुमारी को नगर भवन में प्रमाण पत्र एवं मेडल प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के सभी बच्चों एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर भी छात्रा अदिति कुमारी को सम्मानित करते हुए प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि +2  उच्च विद्यालय राजपुर हमेशा ऐसे कार्यक्रम कराता रहा है। जिसके परिणामस्वरूप यहां के बच्चे हमेशा अपना परचम लहराते रहे हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एवं इस तैयारी के लिए सभी शिक्षक तन मन से समर्पित रहे हैं। इस अवसर पर छात्रा को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक कुमार संपूर्णानंद ने कहा कि विद्यालय परिवार को गर्व है इस छात्रा पर। हम लोग इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। शिक्षक शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को इस तरह अवसर प्रदान किया जाये तो बेहतर उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। जिससे विद्यालय के साथ साथ जिले का भी नाम रौशन होगा। मौके पर शिक्षक श्याम कुमार, रामप्रवेश राम, इंदु कुमारी, जागृति मिश्रा एवं अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here