चौसा अंचल की हालत देख चौंक गई एडीएम, लापता थे सात कर्मचारी  

0
1671

-रोका गया एक दिन का वेतन, सीओ के नहीं होने के कारण मन मर्जी से चल रहा काम
बक्सर खबर। चौसा अंचल कार्यालय का हाल बहुत बूरा है। यह सच बुधवार को एडीएम कुमारी अनुपम सिंह के निरीक्षण में उजागर हो गया। प्रधान सहायक समेत कुल छह कर्मी अनुपस्थित मिले। एडीएम ने इन सभी के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी अनुपस्थित कर्मियों से जवाब-तलब भी किया गया है। सूचना के अनुसार प्रधान लिपिक विनोद कुमार सिंह, डाटा इंट्री ऑपरेटर विजय कुमार, अंचल अमीन संतोष कुमार, तीन राजस्व कर्मचारी यथा राजू रंजन प्रसाद, श्रीकांत एवं आरती कुमारी एवं राजस्व अधिकारी चौसा अनुपस्थित पाए गए।

निरीक्षण के क्रम में ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, अभियान बसेरा 2, ई मापी, एल0पी0सी0 निर्गमन इत्यादि में अंचल चौसा की प्रगति असंतोषजनक पाया गया। निदेशित किया गया कि आम नागरिकों के कार्यों में प्रगति प्राप्त करें। यदि कर्मियों के प्रवृत्ति में सुधार नहीं होता है तो संबंधित कर्मी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए सेवा/संविदा समाप्ति की कार्रवाई की जायेगी। यहां एक और बात जानने योग्य है। चौसा की अंचल अधिकारी लंबे समय से मातृत्व अवकाश पर हैं। उनकी जगह सदर सीओ को सप्ताह में दो दिन काम करने का निर्देश प्राप्त है। जो मंगलवार और शनिवार निर्धारित है। और अन्य दिनों में कर्मी क्या करते हैं। वह आपको इस खबर से पता चल गया होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here