कोषागार रिश्वत कांड में जांच करेंगे एडीएम

0
490

बक्सर खबर। एक दिन पहले कोषागार कार्यालय में घूस लेने से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ था। यह मामला जब डीएम अमन समीर के संज्ञान में आया तो उन्होंने जांच की जिम्मेवारी अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर झा को सौंप दी है। सूचना के अनुसार जिला निगरानी टीम के पदेन पदाधिकारी एडीएम को ही बनाया गया है।

वे इस मामले की जांच करेंगे। जिस सरयू ओझा से रत्नेश कुमार नाम के कर्मी ने रिश्वत ली है। उसमें कितने सच्चाई है। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की माने तो आज सरयू ओझा के परिजनों से कुछ लोग मिलने उनके गांव गए थे। देवकुली पहुंचे लोगों ने यह चर्चा की। किस तरह उनको इस समस्या से निकाला जाए। कुछ ने उन्हें युक्ति भी बतायी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here