बक्सर खबर : इक्कीस जनवरी को एक बार फिर मानव श्रृंखला बनाई जानी है। मद्य निषेध, बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ इसका निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने इसके लिए गुरुवार की दोपहर मीडिया की बैठक बुलाई। जिसमें जिले के सभी पत्रकार शामिल हुए। डीएम ने उनसे सुझाव भी मांगे। कहां क्या करना है। मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों ने पिछले अनुभव को शेयर किया। डीएम ने कहा पिछले वर्ष 285 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण कराया गया था। इस वर्ष 300 किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है।
जो लोग इस इसमें शामिल होंगे। उनसे पहले ही हस्ताक्षर करा लिया जाएगा। प्रत्येक किलोमीटर पर एक सेक्टर बनाया जाएगा। जिसमें एक पदाधिकारी तैनात रहेंगे। प्रत्येक दौ सौ मीटर में चार-पांच सेवक रहेंगे। जो लोगों की मदद करेंगे। इस कार्य में सभी का सहयोग लिया जाना है। बिहार के इस अभियान में मीडिया के लोग भी हमारी आपसे यही अपील है। पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम के अलावा डीडीसी अरविंद कुमार, ओ एस डी पुष्कर कुमार एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।