बक्सर खबर। त्योहारों का मौसम प्रारंभ हो गया हैं। शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार संपन्न हो। आम जन को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए शुक्रवार को जिला पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने जिला शांति समिति की बैठक बुलाई। जिसमें पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा। पूर्व की भांति त्योहार उत्साह पूर्वक माहौल में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो। इसके लिए जिला प्रशासन आप सभी लोगों द्वारा बताए गए सुझावों पर अमल करता है।
उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किया कि वे अपने इलाके में होने वाली पूजा समितियों से प्राप्त आवेदन के आधार पर उन्हें लाइसेंस प्रदान करें। साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश के अनुपालन के लिए कहें। उन्हें विसर्जन के मार्ग और स्थल के बारे में बताया जाए। जिलाधिकारी ने इसके अलावा सभी मातहत पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया। दशहरा से पूर्व सड़क की मरम्मत, बिजली के तारों को बदलने, बंद लाइटों की मरम्मत करने जैसे पूरे कर लिए जाए। वहीं पुलिस कप्तान ने विधि व्यवस्था को लेकर यह निर्देश जारी किया कि सभी थानाध्यक्ष अपने यहां साइबर सेनानी ग्रुप का निर्माण करें। उससे जुड़े लोग सोशल मीडिया पर चलने वाली भ्रामक अथवा गलत खबरों पर नजर रखें। ताकि गलत करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। साथ ही कप्तान ने सभी मकान मालिकों के लिए यह निर्देश जारी किया कि वे रेंट वेरीफिकेशन फार्म के माध्यम से अपने यहां रहने वाले किराएदार के बारे में जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराएं। बैठक में दोनों अनुमंडल के एसडीओ व डीएसपी के अलावा सभी थानाध्यक्ष व शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।