‌‌‌दलबल के साथ भूमि की मॉपी कराने पहुंचा प्रशासन, किसानों ने किया सड़क जाम

0
1265

-काम में व्यवधान पैदा करने वाले कुछ युवकों को पुलिस ने बैठाया
बक्सर खबर। चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। लेकिन, वहां किसानों के साथ भेदभाव हो रहा है। जिस रास्ते निर्माण स्थल पर रेल व पानी की लाइन बिछाई जानी है। उस भूमि का उचित मुआवजा किसानों को नहीं मिल रहा। जिसका पिछले चालीस दिनों से मुखर विरोध हो रहा है। निर्माण स्थल के पास प्रभावित दर्जन भर गांव के किसान वहां धरना दे रहे हैं। बीच-बीच में बातचीत भी होती रही है। लेकिन, बुधवार को अचानक प्रशासनिक पदाधिकारियों का काफिला वहां पहुंचा और भूमि की का सीमांकन किया जाने लगा।

-चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर बैठे लोग

किसानों ने इसका विरोध करना शुरू। मौके पर अनुमंडल कार्यालय के सहायक एसडीएम वहां पहुंचे हुए थे। उनके साथ किसान व उनके अधिवक्ता ने बात। लेकिन, काम रुकता नहीं दिख रहा था। नतीजा काम में व्यवधान डालने की स्थिति बन गई। ऐसा करने वाले चार-पांच लोगों ने प्रशासन ने वहां से बातचीत के लिए बुलाया और थाने में बैठा दिया। इसकी सूचना मिलते ही विरोध कर रहे किसानों ने बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग को थर्मल पावर के सामने जाम कर दिया। इस वजह से पिछले तीन-चार घंटे से मुख्य पथ का परिचालन बंद है। किसानों का कहना पहले बैठाए गए लोगों को वहां से छोड़ा जाए। फिर जाम हटाया जाएगा। लेकिन, विरोध चलता रहेगा और 2022 की दर से जब तक मुआवजा नहीं मिलता। धरना और साथ ही साथ मॉपी का विरोध चलता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here