-सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
बक्सर खबर। सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे की फेहरिस्त बहुत लंबी है। हालांकि प्रशासन ने उसे खाली कराने अभियान शुरू किया है। आज सोमवार को नया बस स्टैंड के समीप यह पहल की गई। वहां छोटी-बड़ी कई दुकानें बन चुकी हैं। नगर परिषद का बुलडोजर वहां गरजा और उस निर्माण को तोड़ा गया। हालांकि दो दिन पहले अर्थात शनिवार को इस पर विराम लग गया था। जब ज्योति चौक के समीप इस अभियान की शुरुआत हुई थी।
वहां नहर किनारे बनी दुकानों के संचालक धरने पर आ गए। उनका कहना था, हमें नगर परिषद से आवंटन मिला है। हम उसका किराया अदा कर रहे हैं। तब मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम धीरेन्द्र मिश्रा ने कहा था। फिलहाल आवंटित दुकानों पर कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन, जिन लोगों ने बगैर अनुमति के कब्जा जमाया है। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। और एक दिन बाद अर्थात सोमवार को यह गतिविधि देखी गई। यहां प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त एक पदाधिकारी व नगर थाने की टीम भी मौजूद रही।