-सभी बूथों के भौतिक सत्यापन का दिया आदेश
बक्सर खबर। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के निमित तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में निर्देश दिया है। जिसका अनुश्रवण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। वे सभी बूथों का भौतिक सत्यापन कर लें। एक हजार मतदाता पर एक बूथ बनेगा।
अगर किसी गांव में इससे अधिक मतदाता हों, उनके लिए सहायक मतदान केन्द्र बनेगा। इसमें यह ध्यान रखना है। दूसरा बूथ उसी भवन में हो। निर्वाचन अधिकारी अमन समीर ने कहा है। बहुत से प्रवासी वापस आए हैं। जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो। उनका फार्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम जोडऩे की प्रक्रिया शुरू करें।
कोविद 19 के बाद ये दूसरा अवसर! हूक्मरान भी क्या करें, अवसरों पर अवसर!