मेडिकल कचरा पर प्रशासन सख्त, जांच के लिए टीम गठित

0
569

-डीएम ने सभी अस्पतालों व जांच घर को बताई गाइडलाइन
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बुधवार को बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित बैठक समाहरणालय में आहूत की गई। डीएम ने बी०एम० डब्लू गाइडलाइन का अनुपालन करने का निर्देश  सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को दिया। बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के तहत सभी प्राइवेट हॉस्पिटल, सरकारी हॉस्पिटल एवं पैथोलॉजी क्लिनिक को बायो मेडिकल वेस्ट प्रोडक्ट को नियमानुसार अलग-अलग निर्धारित रंग कोडिंग बकट में से सिग्रीकेट कर बीएमडब्ल्यू गाइडलाइन के अनुसार निस्तारण करने का निर्देश दिया। साथ ही जिन संस्थानों के द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट प्रोडक्ट का निस्तारण नहीं किया जाएगा उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी जारी किया।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव को सभी प्राइवेट एवं सरकारी हॉस्पिटलों, पैथोलॉजी सेंटरों में किए गए सिग्रिकेट वेस्ट प्रोडक्ट को उठाने एवं गाइडलाइन के अनुसार निस्तारण करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी प्राइवेट हॉस्पिटलों को नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए उनके मोबाइल नंबर के साथ, इसकी सूचना सिविल सर्जन बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव को देने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि मेडिकल अपशिष्ट के निष्पादन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव की अध्यक्षता में नप पदाधिकारी बक्सर व डुमरांव अनुश्रवण करेंगे। उसके लिए अपने स्तर से टीम भी बना लें।

बैठक में भाग लेते सरकारी अधिकारी एवं निजी अस्पतालों के लोग

साथ ही प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच टीम बनाने का निर्देश दिया गया। उपरोक्त टीम को औचक निरीक्षण कर के जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के प्रावधानों के तहत मेडिकल अपशिष्ट का तय मानकों के अनुरूप निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉक्टर महेन्द्र पाल, सिविल सर्जन बक्सर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एसीएमओ, डीआईओ, डीपीएम अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारी प्राइवेट हॉस्पिटलों एवं पैथोलॉजी सेंटरों के संचालक एमओआईसी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here