-चेताया : सामान की कालाबाजारी हुई तो जाना पड़ेगा जेल
बक्सर खबर। आम जन से शिकायत मिल रही थी। दुकानदार आपदा को अवसर बना लोगों को लूट रहे हैं। सूचना मिली तो प्रशासन ने टीम गठित की और उन्हें जांच के लिए भेज दिया। रविवार को राशन की दुकानों पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। हालांकि उन्होंने सिर्फ व्यवहारिक जांच की। दुकानदारों को बताया आप लोगों का शोषण नहीं करें। अन्यथा शिकायत मिलने पर कार्रवाई हो सकती है।
हालांकि दुकानदारों ने सफाई दी। प्रिंट मूल्य से अधिक नहीं लिया जा रहा। लेकिन, सभी जानते हैं, हर सामान प्रिंट पर नहीं बिकता। अगर बिकता तो उसका बिल भी मिलता। तब दुकानदारों को टैक्स देना पड़ता। अपना टैक्स बचाकर ग्राहक को धोखा देने का यह सिलसिला विषम परिस्थिति के समय जरूर चलता है। लेकिन, अधिकारियों की इस कार्रवाई के थोक और खुदरा व्यवसायियों में डर पैदा हो गया है। अगर गड़बड़ी पकड़ी गई तो लेने के देने पड़ सकते हैं। इसकी चेतावनी दुकानदारों को अधिकारियों दे दी है।
band kar deni chye aise dukano ko jo manmani kar rahe hai