पचास हजार रुपये तक की राशि पर रहेगी प्रशासन की नजर

0
627

-फ्लाइंग स्क्वाड व स्टैटिक टीम का हुआ गठन
जिले में बारह जगह सीमा बनेंगे चेकपोस्ट, जहां होगी नियमित जांच
बक्सर खबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रदेश में प्रभावी है। साथ ही अपने जिले में भी इसका अनुपालन सख्ती से रहा रहा है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने फ्लाइंग स्क्वाड व स्टैटिक टीम का गठन किया है। जो आदर्श आचार संहिता से जुड़े सभी प्रमुख मामलों पर नजर रखेगी। यह टीम उन लोगों पर विशेष ध्यान रखेगी। जो मोटी रकम लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाएंगे। अर्थात यह आपके वहन की तलाशी भी ले सकती है। सदर निर्वाची पदाधिकारी केके उपाध्याय से हमने जानने का प्रयास किया। कितनी राशि पर प्रशासन की नजर होगी।

उन्होंने बताया 50 हजार से 10 लाख रुपये तक की राशि जांच के दायरे में होगी। उसके लिए आपको पर्याप्त कारण बताना होगा। अगर राशि बैंक जा रही है। तो उसके साथ उचित कागजात होने चाहिए। राशि अगर 10 लाख से ज्यादा हुई तो उसकी जांच इनकमटैक्स डिपार्टमेंट करेगा। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है। निर्वाचन कार्यों के निष्पादन हेतु विधानसभा वार फ्लाईंग स्क्वाड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर के संयुक्तादेश के जरिए कर लिया गया है।

गठित टीम मतदान समाप्त होने तक कार्यरत रहेगी। फ्लाईंग स्क्वायड टीम आदर्श आचार संहिता उल्लंधन, शराब, आग्नेयास्त्र गोला बारूद, रिश्वत देने हेतु भारी मात्रा में नगदी ले जाने संबंधी सूचना पर कार्रवाई करने के साथ-साथ राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार में की जा रही खर्च का आकलन करने हेतु तुरन्त स्थल का परिभ्रमण करेगी। जबकि स्टैटिक सर्विलांस टीम चेक पोस्ट पर शराब, रिश्वत की वस्तुओं, भारी मात्रा में नगदी, हथियार, गोला बारूद आदि की आवाजाही की जांच करेगी। विधान सभावार फ्लाईंग स्क्वाड के लिए प्रत्येक दण्डाधिकारी के साथ एक-एक पुलिस पदाधिकारी एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम के लिए 12 चिन्हित चेक पोस्टों हेतु 12 को-ऑडिनेटर एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here