प्रशासन आयोजित करेगा जूनियर व सीनियर वर्ग की मैराथन प्रतियोगिता

0
90

-छह नवंबर को होने वाली प्रतियोगिता के लिए जमा करने होंगे तीन तक आवेदन
बक्सर खबर। मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग एवं कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना द्वारा नशा मुक्त बिहार अभियान के तहत बक्सर जिला के मुख्यालय में मैराथन दौड़ का आयोजन कर रहा है। पांच व दस किलोमीटर  (05 कि0मी0 एवं 10 कि0मी0) बालक/बालिका वर्ग में अलग-अलग प्रतियोगिता होगी। सूचना के अनुसार यह 06 नवम्बर 2022 को पूर्वाहन 07:00 बजे से 11 नम्बर लख बड़ी नहर से होते हुए महदह पुल, उनवास पुल होते हुए बभनी पुल से 900 मीटर तक किया जायेगा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में उक्त मैराथन दौड़ दो वर्गों में किया जाना है।

प्रथम श्रेणी मैराथन दौड़ के प्रतिभागीः- 16 वर्ष तक के या दशम वर्ग के बालक/बालिका प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। बालक/बालिकाओं की दौड़ 05 कि0मी0 की होगी। यहां एक बात विशेष रुप से ध्यान देने वाली है। इस वर्ग में आवेदन के साथ उम्र संबंधी विधि मान्य दस्तावेज की छायाप्रति लगाना अनिवार्य होगा। द्वितीय श्रेणी मैराथन दौड़ के प्रतिभागीः- 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष होंगे। इसमें महिला वर्ग तथा पुरुष दोनों को 10 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए आवेदन पत्र के अतिरिक्त किसी दस्तावेज की बाध्यता नहीं है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर के कार्यालय, जिला उत्पाद अधीक्षक बक्सर के कार्यालय एवं उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। भरे आवेदन तीन नवंबर तक उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर के कार्यालय (एम0पी0 उच्च विद्यालय बक्सर) में जमा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here