-नदी के तरफ नाला बनाकर पानी निकासी का निर्देश
बक्सर खबर। इटाढ़ी में सड़क पर किनारे पानी जमा होने से लोग परेशान थे। अंतत: लोगों ने दो दिन पहले सड़क जाम किया तो प्रशासनिक अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। शुक्रवार को सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। उनके आगमन की सूचना मिलने पर इटाढ़ी सीओ रजनीकांत व थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय भी वहां आए। नगर पंचायत के मुख्य पार्षद संजय पाठक भी आए। सबके सामने एसडीएम ने कहा यहां से पानी निकालने के लिए नाला बने। बाजार में सड़क का अतिक्रमण है।
वहां नाली का निर्माण हो, भूमि की नापी कराई जाए। इन बातों पर मंत्रणा हुई। क्योंकि समस्या का समाधान तभी संभव है। जब नाली का निकास दुर्गा मंदिर की तरफ किया जाए। इन बातों पर सहमति बनी और मुख्य पार्षद को फिलहाल नाला कटवाने का निर्देश दिया गया। वहीं दूसरी तरफ पथ निर्माण विभाग ने आवागमन को सुचारू करने के लिए टुटी सड़क की मरम्मत कराया गया। अब देखना यह है कि इस आदेश पर अमल कब होता है। क्योंकि सड़क पर पानी बहाने वाले और उसका अतिक्रमण करने वाले भी यहीं के लोग हैं।