कजरियां गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन का बुलडोजर

0
549

-एक घर टूटते ही ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा पहले करें  मापी 
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड के कजरियां गांव में अंचल प्रशासन की टीम सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची। मुख्य रास्ते के दोनों तरफ लोगों ने सरकारी गड़ही और आहर का अतिक्रमण कर लिया है। इसकी वजह से मुख्य रास्तो गली में तब्दील हो गया है। सोमवार को जब सीओ सोहन राम मौके पर पहुंचे तो उनके साथ राजपुर थाने की टीम भी मौजूद थी। वहां कृष्णानंद पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय के घर के आगे का पांच फिट हिस्सा तोड़ दिया गया। हालांकि उन्होंने इसका विरोध नहीं किया। लेकिन, उनकी शिकायत थी, इसकी पैमाइश होनी चाहिए।

वहीं प्रशासन का कहना था। पूर्व से 30 लोगों को नोटिस दी गई थी। जैसे ही जेसीबी मशीन विनोद पांडेय के दरवाजे पर पहुंची। उन्होंने कहा बगैर मापी के वे निर्माण नहीं तोड़ने देंगे। हमने अतिक्रमण किया है। यह प्रशासन अपने स्तर से मॉपी कराकर साबित करे। इसके बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा। भारी विरोध को देखते हुए इस अभियान को फिलहाल रोक दिया गया है। कुछ ग्रामीणों का कहना है, प्रशासन इसमें भेदभाव कर रहा है। पहले मापी का कार्य सबकी मौजूदगी में पूरा होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here