-पुलिस को डीएम का निर्देश, चेक करें हेलमेट व सीट बेल्ट
बक्सर खबर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंगलवार को जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आप सभी स्कूलों में चलने वाले वाहनों का सत्यापन करें। इसका ध्यान दें कि सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन जरूरी है। स्कूलों को निर्देश दें कि वे अपने यहां ट्रांसपोर्ट प्रभारी का मनोनयन करें। साथ ही उनका नाम, नंबर व वाहनों का ब्योरा परिवहन विभाग के पास संग्रहित करें। सभी थानाध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलने वाले स्कूलों से उनके वाहनों का ब्योरा प्राप्त करें और उनका सत्यापन करें।
क्योंकि बच्चों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। स्कूल वाहनों का दुरुस्त होना बहुत जरूरी है। किसी तरह की लापरवाही नहीं हो। मानकों का पूरी तरह ध्यान रखा जाए। ट्रैफिक ड्यूटी में लगे पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे दो पहिया चालक का हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग व कार चलाने वालों के सीट बेल्ट को चेक करें। ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दें। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमरांव, संबंधित थानाध्यक्ष एवं विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।