बक्सर खबर। राम मंदिर को लेकर फैसला आ गया है। यह न किसी की जीत है न हार । यह आप सभी को पता है। यह फैसला है सर्वोच्च न्यायालय का । इस लिए न पक्ष में न विपक्ष में। किसी तरह की कमेंट से आप बचे। अक्सर ऐसा देखा जाता है। बहुत से मुद्दों पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगते हैं। कुछ लोग लंबी-चौड़ी बाते हांकते हैं। लेकिन, यह मामला ऐसा है। जिसको लेकर प्रशासन सोशल मीडिया की विशेष निगरानी कर रहा है। अगर किसी से चूक हुई और उसके संदेश को किसी ने पुलिस तक फारवर्ड कर दिया। तो लेने के देने पड़ सकते हैं।
इस लिए जन सामान्य को सचेत किया जा रहा है। ह्वाट्सएप हो अथवा सोशल मीडिया का कोई दूसरा स्वरुप। आप कोई भी संदेश न फैलाएं न ही किसी दूसरे के संदेश को यहां से वहां भेंजे। अपने जिले में भी इसके लिए प्रशासन ने आज शख्त निर्देश जारी कर दिया है। साइबर सेल सुबह से ही इस पर पैनी नजर रखी हुई है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर खबरें जारी करने वालों की गतिविधि पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस एलर्ट मोड में है। सभी चौकीदारों को भी अपने आस-पास की हर गतिविधि पर नजर रखने का फरमान जारी हुआ है। डीएम और एसपी स्वयं पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।