बक्सर खबर। जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार हर कार्यालय को दूषित कर चुका है। इस सच से सभी वाकिफ हैं। बावजूद इसके वरीय पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा प्रकरण चौगाई प्रखंड से सामने आया है। वहां के जिला पार्षद बंटी शाही ने इस आशय का पत्र जिलाधिकारी और डीडीसी को भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कमीशन के लालच में लोगों को शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। दो से तीन माह पहले जीओ टैगिंग का कार्य किया जा चुका है। बावजूद इसके भुगतान नहीं हो रहा है।
यही हाल अन्य योजनाओं का है। पूर्व में भी इसकी सूचना मैंने डीडीसी को मौखिक रुप से दी थी। लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने यह सवाल भी खड़ा किया है। अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो क्या खुले में शौच मुक्त जैसी महत्वाकांक्षी योजना पूरी होगी। कमीशन लेकर पुराने शौचालय को नया बता भुगतान हो रहा है। लेकिन, जिस गरीब ने प्रशासन की पहल पर निर्माण कराया उसका भुगतान आखिर कब होगा। अगर प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ कागज पर रिपोर्ट बनाने चाहते हैं तो गरीब लोगों का कल्याण तो होने से रहा।