-एमपी हाई स्कूल में चलने वाली शारदा पाठशाला बनी नौकरी में सहायक
बक्सर खबर। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने जिले में एक अनूठी पहल की शुरू की थी। शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वे एमपी हाई स्कूल गए थे। उनके साथ एसपी यूएन वर्मा भी मौजूद थे। इन अधिकारियों ने कहा यहां प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए विशेष क्लास चलेगी। इसकी शुरूआत 19 सितम्बर को हुई। सदर एसडीओ केके उपाध्याय व सहायक निर्वाचन अधिकारी आशुतोष राय पहले दिन पढ़ाने पहुंचे। एक बैच में दो सौ छात्रों को शामिल किया जाना था। उस प्रथम बैच में शामिल हुए दीपक पांडेय ने इंटेलिजेंस ब्यूरों की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। युवक ने स्वयं इसकी सूचना सदर एसडीओ केके उपाध्याय को दी है। 13 फरवरी 2020 को उसका परिणम आया। जिसमें दीपक का चयन हुआ है। उस छात्र ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए बताया है।
मैं जब इंटरव्यू देने गया तो यहां मिली जानकारी मेरे लिए बहुत सहायक साबित हुई। इसके लिए मैं जिला प्रशासन को धन्यवाद देना चाहता हूं। एमपी हाई स्कूल में चलने वाली स्पेशल क्लास सोमवार से शनिवार के बीच चलती है। जिसमें बच्चों के बीच एसडीओ और आशुतोष राय के अलावा एसपी यूएन वर्मा भी कक्षाएं लेने पहुंचे हैं। डीएम का यह प्रयास आज सफल और सार्थक होता दिख रहा है। भले ही आज एक छात्र की सफलता की सूचना है। लेकिन, उम्मीद यह होनी चाहिए कि उनके जाने के बाद भी कक्षाएं चलती रहीं। इससे परिश्रमी छात्रों को बेहतर मौका मिल सकेगा। इस नेक कार्य में कुछ और प्रतिभावान युवाओं का योगदान है। वे भी इस प्रशंसा के हकदार हैं।