नकल रोकने के लिए होगी पुख्ता व्यवस्था
बक्सर खबर। इंटर की परीक्षा एक फरवरी से प्रारंभ होने वाली है। इसकी तैयारी जिला स्तर पर प्रारंभ हो गई है। मंगलवार को शहर के इंदिरा प्लस टू उच्च विद्यालय बक्सर में जिला भर के केंद्र अधीक्षक की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में परीक्षा के सफल संचालन हेतु विस्तृत रणनीति बनायी गई। मैट्रिक और इंटर 2021 के केन्द्राधीक्षकों ने पदाधिकारियों के समक्ष समस्या और समाधान दोनों विषय पर चर्चा की।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें बहुत से उदाहरण देकर परीक्षा के स्वच्छ, सफल, सरल संचालन हेतु कठोर दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में देवेश कुमार चौधरी, राजेंद्र चौधरी, भारती कुमार ,दिवाकर ,कृष्णकांत , अश्वनी कुमार यादव, विजय कुमार, तेज नारायण पांडे, डॉक्टर मनीष कुमार शशी, उर्मिला कुमारी ,विकास कुमार, कन्हैया प्रसाद राय, मीरा गुप्ता, नौशाद अली, कृष्णकांत पांडेय, कुमार सानू , हेमदास चौधरी समेत सभी परीक्षा केन्द्रों के प्राध्यापक उपस्थित रहे।