सराहनीय : युवाओं ने मिलकर आयोजित किया सामूहिक विवाह, तीन बेटियों की हुई शादी

0
561

बक्सर खबर। समाज में अच्छे लोगों की संख्या ज्यादा है। जो समय-समय पर दूसरे के भले के लिए काम करते रहते हैं। कुछ युवा भी इस अभियान से जुड़े हैं। जो समूह बनाकर काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक संस्थान है। महर्षि विश्वामित्र हिन्दू सेवा समिति। जिसके द्वारा रविवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। चरित्रवन स्थित स्वामी सहजानंद आश्रम के पास संपन्न हुए कार्यक्रम में तीन जोड़ों की शादी संपन्न हुई। गुपचुप व सादे समारोह की तरह नहीं बल्कि धूमधाम से।

देखने वाले दंग थे, बगैर दान दहेज का विवाह ऐसा भी होता है। समिति के संस्थापक रंजीत कुमार राय ने बक्सर खबर को बताया हमारी पूरी टीम ने एक योजना बनाई। कल तीन शादियां हुई। जिसमें अर्जुन कुमार निवासी चरित्रवन का विवाह अंजु कुमारी निवासी जैदपुर, प्रखंड राजपुर के साथ हुआ। दूसरी शादी रीना कुमारी निवाासी अवारी राकेश कुमार निवासी बसौली की पत्नी बनी। तीसरा विवाह पिंटू कुमार ग्राम बसौली और अनु कुमारी ग्राम अवारी के मध्य हुआ। इन सभी के परिवार वाले एक साथ यहां आए थे। समारोह बहुत ही शानदार और मन को शांति देने वाला था। एक जगह हुए आयोजन के कारण खर्च भी कम हुआ और उन परिवार के लोगों को मदद भी मिली। इस आयोजन को सफल बनाने में सदस्य एके सिंह, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार, अमन राय, सुनील कुमार, संतोष, रंजीत, टिंकू राय, कुणाल किशोर, अमित कुमार, सरोज पांडेय व जयनाथ सिंह का भरपुर सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here