बक्सर खबर। दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम बीबी गुप्ता ने डुमरांव में बन रहे फ्रेट टर्मिनल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फ्रेट टर्मिनल का काम जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया। अपने विशेष सैलून से डुमरांव आये एडीआरएम रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट संख्या 67 ए के समीप बन रहे फ्रेट टर्मिनल पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माणाधीन फ्रेट टर्मिनल के तकनीकी पहलुओं को डीईएन 3 स्वाती कुमारी तथा सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र के साथ बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं इसको लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया।
इसके अलावा उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं संवेदक से काम पूरा करने में हो रहे विलंब के कारणों को जाना। जिसपर अधिकारियों व संवेदक ने बरसात के मौसम को विलंब का कारण बताया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम से रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने डुमरांव पश्चिमी गेट 67 ए पर प्रस्तावित एफओबी का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की। इसके अलावा समिति अध्यक्ष ने 13209/13210 पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमू ट्रेन को पहले के समयानुसार चलाने की मांग की जिसपर एडीआरएम ने सकारात्मक जवाब दिया।





























































































