बक्सर खबर। शहर के चर्चित अधिवक्ता प्रेम प्रकाश हत्याकांड की आग दिन पर दिन लहकती जा रही है। इस मामले में फैसला देने वाले एडीजे-6 के खिलाफ वकीलों का गुस्सा थम नहीं रहा है। आज गुरूवार को बक्सर बार के सेेक्रेट्री गणेश ठाकुर ने फैसले के खिलाफ जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से गुहार लगाई।
जिलाधिकारी को दिए आवेदन में श्री ठाकुर ने फैसले के खिलाफ सरकार द्वारा हाईकोर्ट में अपील दाखिल करने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि एडीजे-6 के द्वारा हत्याकांड के सभी आरोपियों को दोषमुक्त किया जाना दुखद है। वह भी तब जबकि दिवंगत अधिवक्ता की पत्नी उर्मिला मेहता की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि इस मामले में अभियोजन के द्वारा ठीक से पैरवी नहीं की गई। आरोपियों से मिलीभगत कर इसे अंजाम दिया गया। ऐसे में यह मामला अपने आप में गंभीर हो जाता है। इसको लेकर वकीलों के साथ ही आम शहरवासियों में जबरदस्त आक्रोश है। अदालत के इस फैसले से अपराधियों में खुशी और आमजनों में डर का माहौल है। हाईकोर्ट में मामले को ले जाना इसलिए भी जरूरी है ताकि अपराधियों में भय और आम लोगों में प्रशासन एवं सरकार के प्रति अच्छा संदेश जाए।