-अधिवक्ता संघ ने की शिकायत, सच निकला कुछ और
बक्सर खबर। अनुमंडल मुख्यालय के पास स्थित मुख्तार भवन पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। यह आरोप जिला अधिवक्ता संघ ने लगाया है। उनका कहना है यह भवन 1961 में मुख्तार भवन हुआ करता था। जब अधिवक्ता एक्ट लागू हुआ तब से वह अधिवक्ता भवन हो गया। लेकिन, उस पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। इसके लिए बुधवार को बार एसोसिएशन की आपात बैठक हुई।
इसको लेकर एक ज्ञापन बनाया गया। जिसे जिलाधिकारी, एसपी व अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया है। इस बाबत पूछने पर सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि यह भवन पुराना व जर्जर था। वर्षो से बंद था। फिलहाल रक्षा विभाग को उसे सौंपा गया है। यहां मिलिट्री कैंटीन खोली जानी है। उसी को भवन सौंपा गया है। हालांकि मिलिट्री को कैंटीन के लिए दूसरी भूमि मिलने वाली है। जब उसे जगह आवंटित हो जाएगी। इसे खाली करा लिया जाएगा।