अधिवक्ता प्रेम प्रकाश हत्याकांड: हंगामे पर उतरे वकील, नो वर्क का ऐलान

0
865

बक्सर खबर। शहर के चर्चित अधिवक्ता प्रेम प्रकाश हत्याकांड में आए अदालती फैसले के विरोध में वकीलों में उबाल आ चुका है। आज सोमवार को गुस्साए वकीलों ने बक्सर कोर्ट में जमकर बवाल काटा। कोर्ट पहुंचते ही वकीलों ने नो वर्क का ऐलान कर दिया। इस दौरान एडीजे षष्टम उदय कुमार उपाध्याय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

वकीलों का गुस्सा अभी थमा नहीं है। वे अधिवक्ता हत्याकांड में आए फैसले को लेकर सवाल कर रहे हैं। उनका कहना है कि पूरा फैसला प्रभावित दिखता है। हंगामा कर रहे वकीलों ने कुर्सी आदि को तोडऩे के साथ ही उठाकर फेंकना शुरू कर दिया। वकील एडीजे षष्टम के इजलास में घुस गए। वहां भी तोडफ़ोड़ करनी चाही। हालांकि अन्य न्यायिक पदाधिकारियों के हस्तक्षेप करने से वे मान तो गए लेकिन शांत नहीं हुए। फिलहाल उनकी बैठक चल रही है। इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जा रही है। इसमें लिए गए निर्णय के बाद ही आंदोलन की दिशा तय होगी। बक्सर न्यायपालिका के इतिहास में अपनी तरह की यह पहली घटना है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here