10 को चौसा में कुछ बड़ा करने की योजना बन रहे हैं प्रभावित किसान

0
611

– चौसा थर्मल पावर के गेट पर राकेश टिकैत के सामने कहीं बात
बक्सर खबर। चौसा के प्रभावित किसान कुछ बड़ा करने की योजना बना रहे हैं। मंगलवार को जब जिला मुख्यालय से किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत रोहतास हरिदासपुर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें चौसा में बन रहे थर्मल पावर के गेट पर रोका। वहां पहले से कुछ किसान मौजूद थे। उनको देखकर टिकैत की गाड़ी वहां रुकी। वे लोगों से मिलने गए। कुछ ने तो चौकाने वाली बातें कहीं। जैसे बगैर मुआवजे की उनकी जमीन ली जा रही है। इतना ही नहीं एक व्यक्ति ने कहा कि 10 मार्च तक का समय जिला प्रशासन के पास है। अगर डीएम बात करने नहीं आए तो उसके बाद एसटीपीएल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन होगा।

हम लोग मुख्य गेट को बंद कर देंगे। वहां दीवार जोड़ दी जाएगी। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ने कहा कि ऐसा नहीं है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत कदम उठाया जाना चाहिए। वहीं राकेश टिकैत ने कहा धरना जो यहां से दूर हो रहा है। उसे इस गेट पर पास आयोजित किया जाए। हालांकि इस बीच आठ मार्च को होली है। इसलिए तब तक कोई विवाद नहीं होगा। यह अनुमान लगाया जा सकता है। लेकिन, इस मामले में जिला प्रशासन की चुप्पी भी हैरान करने वाली है। क्योंकि 135 दिनों से धरना जारी है। सवा माह पहले हंगामा भी हो चुका है। लेकिन, जिले के अधिकारी समस्या के समाधान पर विमर्श नहीं कर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here