आखिर क्यूं फायर जोन बनता जा रहा है नया बाजार

0
2201

बक्सर खबर। नया बाजार का इलाका धीरे-धीरे फायर (अपराध) जोन बनता जा रहा है। यहां आए दिन कहीं न कहीं गोली-बारी की घटना होती रहती है। सोमवार की शाम यह इलाका बढ़ते अपराध का फिर गवाह बना। बाइक सवार तीन युवकों ने दीपक कुमार गुप्ता पुत्र मोती गुप्ता को निशाना बनाया। मारपीट और लूटपाट की घटना के बीच अपराधियों ने उसे चाकू मार घायल कर दिया। आस-पास के लोगों ने जब अपराधियों को घेरना चाहा तो वे गोली चलाते भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सतीश कुमार व नगर कोतवाल भी वहां पहुंचे। लेकिन उसने किसी का नाम नहीं बताया। अलबत्ता तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस ने घटना स्थल पहुंच आस-पास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन किसी ने ऐसा करने वालों की पहचान का दावा नहीं किया। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ भी जांच चल रही है। वैसे नया बाजार मठिया मोड से लेकर पांडेय पट्टी गुमटी तक का इलाका अपराधियों के लिए सुरक्षित जोन बनता जा रहा है। अगर हम पिछले एक दशक की बात करें तो इस इलाके में रहने वाले आपराधिक चरित्र के लोगों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को मौत के घाट उतारा है। यहां की गैंगवार का ही परिणाम रहा कि न्यायालय परिसर में पेशी के लिए जा रहे बंदी की हत्या कर दी गई थी। बावजूद इसके यहां प्रखंड कार्यालय के पास चलने वाले पुलिस चौकी नंबर दो को बंद कर दिया गया है। उसे चालू करने की कवायद नहीं हो रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here