बक्सर खबर। सिमरी के दुद्धी पट्टी से अपहृत शशांक की हत्या कर दी गई है। जिससे आक्रोशित परिजनों ने सोमवार को डुमरांव के नया भोजपुर चौक पर प्रदर्शन किया। बक्सर-आरा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर विरोध जताया। इस दौरान जो कहानी खुलकर आई है। उसने सबको हैरान कर दिया। शशांक की हत्या ऐसे व्यक्ति ने की है। जो किसी औरत के चक्कर में फंस गया था।
उस महिला से बदला लेने के लिए आशिक ने शशांक को मोहरा बनाया। लेकिन अपहरण को पचा नहीं पाने की स्थिति में बच्चे की हत्या कर शव को गाजीपुर जिले में पूल से नीचे फेक दिया। दस तारीख की सुबह जब उसका शव पुलिस ने देखा तो सन्न रह गई। मासूम बच्चे की हत्या किसने और क्योंकि? यह किसी के समझ में नहीं आ रहा था। लेकिन जब सोमवार को सड़क जाम हुआ तो उसके पिता राकेश राय-रिंकू ने तीन लोगों पर शक जताया।
उनके अनुसार चंदन राय ग्राम हथौज, थाना खेजुरी जिला बलियां का इसमें मुख्य हाथ है। उसके मेरे गांव भांटी, थाना सिंकदरपुर की एक युवती के साथ गलत संबंध थे। संभवत: युवती ने आपत्ति जनक वीडियो बनाया और चंदन को ब्लैक मेल किया। इस एवज में उसने चार लाख रुपये लिए। चंदन का कहना था राकेश राय का इसमें हाथ है। उसने राकेश को कई बार गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। अपहरण के बाद शशांक के पिता को लगा चंदन फिरौती के लिए उससे संपर्क करेगा। क्योंकि वह ठगे गए रुपये वापस लेना चाहता था। लेकिन इस बीच रविवार को मासूम का शव गाजीपुर में मिला। जिसे देख पूरा परिवार दहल गया।
सच्चाई छिपाना पड़ा भारी
बक्सर खबर। शशांक का अपहरण आठ जून को सिमरी से हुआ। पुलिस को सूचना मिली। उसने अपनी आदत के अनुसार जांच शुरू की। इस बीच परिजनों ने किसी पर अपहरण का शक नहीं जताया। इस घटना में उसके पिता राकेश राय रिंकू ने पुलिस के सामने सच नहीं उगला। वे दो दिनों तक यह सोचते रहे अपहर्ता उन्हें फोन करेंगे। लेकिन बेटे की हत्या के बाद उन्होंने यह बात पुलिस को बताई। वह अगर पहले बता देते तो शायद संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस उनके बेटे को बचा पाती। इस माह की पांच तारीख को शशांक अपनी मां के साथ ग्राम भांटी, थाना सिंकदरपुर, जिला बलियां उत्तर प्रदेश से अपने मामा के यहां आया हुआ था। इस बीच आठ जून की दोपहर उसका अपहरण हो गया। नौ तारीख को उसकी हत्या कर दी गई। दस को उसका शव गाजीपुर में बरामद हुआ।
यूपी के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस
बक्सर खबर। शशांक के हत्यारों की धरपकड़ के लिए बिहार पुलिस ने यूपी में धावा बोला है। परिजनों से बात करने वाले डुमरांव डीएसपी के के सिंह ने बताया। राकेश राय ने तीन लोगों पर आरोप लगाए हैं। घटना की सत्यता जानने के लिए पुलिस ने जांच जारी रखी है। सच सामने आए और आरोपी पकड़े जाए। इसके लिए लगातार प्रयास जारी है।
पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें-कैसे हुई शशांक की हत्या