बक्सर खबर। आजादी के 70 सालों में देश के दबे-कुचले और वंचित तबके ने इतना बुरा दौर कभी नहीं देखा था। यह अघोषित आतंक से भी ज्यादा खतरनाक है। यह कहना है बक्सर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद जगदानंद सिंह का। आज सोमवार को वे किला मैदान में युवा राजद की ओर से आयोजित भाजपा भगाओ, संविधान बचाओ चिंतन महासम्मेलन को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज संविधान को बदलने की बात की जा रही है। युवा साथियों को गांव-गांव में जाकर शोषित, वंचित और दलित तबके के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश पहुंचाकर 2019 के चुनाव लिए उन्हें तैयार करना चाहिए। वहीं सम्मेलन के अध्यक्ष रिंकू यादव ने कहा कि केंद्र के इशारे पर लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्रों को सीबीआई से फंसाया जा रहा और गरीबों की आवाज को बंद किया जा रहा। सम्मेलन का संचालन मोहित यादव ने किया। कार्यक्रम में लालबाबू यादव, गणपति मंडल, शेषनाथ यादव,पप्पु यादव,भरत यादव,सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।