‌‌‌शादी के तीन माह बाद ही ससुराल वालों ने कर दी सोनी की हत्या

0
1532

-मां और भाई ने लगाया ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप
बक्सर खबर। तीन माह पहले सोनी कुमारी (26वर्ष) की शादी परिवार वालों ने धूम-धाम से की थी। लेकिन, शुक्रवार को उसकी संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई। मायके वालों की सूचना मिली तो भाई दीपक उसके ससुराल पहुंचा। उसने देखा की बहन को फंदे से लटका दिया गया। नजार देख वह भागा-भागा सिकरौल थाना पहुंचा। पुलिस उसके साथ बेलहरी गांव पहुंची तो देखा शव को फर्स पर लिटा दिया गया है।

पुलिस ने मायके वालों की शिकायत पर मृत सोनी की सास को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जिससे घटना के कारण का पता लगाया जा सके। इसकी भनक लगने पर मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे। जहां सोनी की मां कमला देवी व भाई दीपक ने बताया कि हम लोग औद्योगिक थाना के अर्जुनपुर गांव के रहने वाले हैं। तीन माह पहले सिकरौल थाना के बेलहरी गांव निवासी धीरज कुमार साह पुत्र निर्मल साह के साथ उसकी शादी की थी।

हालांकि उसका पति बाहर रहकर नौकरी करता है। उसके पीछे सास व ससुर फोन पर हमसे दहेज में रुपये की मांग करते थे। हमने उनका फोन उठाना बंद कर दिया तो वे अपने बेटे से हमको धमकी दिलाने लगे। आज शुक्रवार को एक व्यक्ति ने हमें इसकी सूचना दी। आपकी बेटी के साथ गांव में अनहोनी हो गई है। मौके पर पहुंच नजारा देखा तो यह समझते देर नहीं लगी। उसकी हत्या की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here