मतदान के बाद प्रत्याशियों की धड़कने तेज, 26 को गिनती

0
208

– केसठ की गिनती सुबह 8 बजे से होगी प्रारंभ
– नावानगर की गिनती दोपहर 12 बजे से

बक्सर खबर। जिले के नवानगर और केसठ प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद अब प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है। अब उनकी निगाहें मतगणना पर टिकी है क्योंकि तमाम प्रत्याशियों के किस्मत एवीएम और मतपेटिका में कैद होंगाय हैं। मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि किस के सर पर ताज होगा और किसके हिस्से हार होगा।

इस बीच केसठ एवं नवानगर प्रखंड के लिए मतगणना के समय के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना आई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार केसठ प्रखंड की मतगणना 26 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से रखा गया है। वही नवानगर प्रखंड की गिनती 26 अक्टूबर को ही दोपहर 12 बजे दोपहर से निर्धारित रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here