गंगा पुल के पास शराब लदे दो ट्रक जब्त, कीमत लगभग एक करोड़

0
990

-एक को नगर थाने की टीम ने तथा दूसरे को उत्पाद विभाग ने किया जब्त
बक्सर खबर। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में शराब लदे दो ट्रक जब्त हुए हैं। मजे की बात यह है कि इन दोनों ट्रकों पर जो शराब पकड़ी गई है। वह पंजाब से लाई जा रही थी। जैसा की जब्त शराब के पैकेट पर लिखा है। इसको लेकर नगर थाने में शुक्रवार को पीसी का आयोजन डीएसपी धीरज कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कुल मात्रा 53 सौ लीटर के आस-पास है। जिसकी कीमत लगभग पचास लाख रुपये है। गुरुवार की रात इस ट्रक को जब्त किया गया था। इस आरोप में चालक राजीवर व उसका साथी किशन लाल गिरफ्तार हुए हैं।

दोनों राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं। इनके पास से दो मोबाइल फोन व बीस हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस जब्त मोबाइल के आधार पर धंधेबाजों का पता लगाने में जुटी हैं। शराब अंबाला से पटना ले जा रही थी। पूछने पर उन्होंने बताया कि ट्रक में पीछे सेब लदा था। दूसरी तरफ ऐसा ही एक ट्रक आज शुक्रवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने गंगा सेतु के पास जब्त किया। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि ट्रक से 598 कार्टन शराब मिली है। जिसका अनुमानित मूल्य पचास लाख के आस-पास है।

नगर थाने में जब्त शराब की पेटियां

इस आरोप में राजस्थान के चालक मोहन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उससे भी पूछताछ चल रही है। यहां एक बात गौर करने वाली है। इस महिने अब तक पांच शराब लदे ट्रक जब्त हो चुके हैं। बक्सर ही दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा आदि प्रदेशों से आने वालों के लिए प्रवेश जिला है। गंगा पर बना नया पुल खुल जाने से इनकी आवक तेज हो गई है। दूसरी तरफ कर्मनाशा का पुल  बंद हो गया है। इस वजह से गंगा सेतु के रास्ते आने वाले ट्रक पकड़े जा रहे हैं। लेकिन, जो ट्रक एनएच टू के रास्ते जिले की सीमा में दाखिल हो रहे हैं। उस तरफ अभी भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here