हत्यारी सरकार के खिलाफ धरना देगी एबीवीपी

0
208

बक्सर खबर : केरल में हत्यारी सरकार का शासन चल रहा है। वहां राष्ट्रीय विचार धारा वाले कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है। इसके खिलाफ अखिल भारती विद्यार्थी परिषद प्रदर्शन करेगी। इसकी जानकारी जिला संयोजक दीपक यादव ने धरने के दौरान दी। समाहरणालय पर मंगलवार को संगठन के लोगों ने धरना दे अपनी आवाज बुलंद की। कृष्ण देव यादव प्रदेश मंत्री ने कहा सात दशक से वहां रक्त पीपाषु काबिज हैं। उनको सबक सीखाने का वक्त आ गया है। विश्व विद्यालय संयोजक अनुराग ने कहा पिछले कुछ दशक में तीन सौ से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। वहां की माकपा सरकार यह हत्याएं करा रही है। नवीन तिवारी विभाग प्रमुख ने कहा वहां का मुख्यमंत्री ही हत्यारा है। वह हत्या का अभियुक्त भी रहा है।

विभाग संयोजक विवेक सिंह, दीपक यादव, विकास कुमार नगर मंत्री आदि वक्ताओं ने जमकर केरल सरकार की आलोचना की। वक्ताओं ने कहा 11 नवम्बर को पचास हजार परिषद के कार्यकर्ता केरल में जमा होंगे। वे अपनी आवाज बुलंद करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुराग श्रीवास्तव, संचालन गजेन्द्र कुमार व धन्यवाद ज्ञापन सन्नी सिंह ने किया। इस मौके पर प्रशांत राय, विरेन्द्र लोहार, त्रिभुवन पांडेय, अभिषेक पाठक, शुभम राय, समीर प्रताप, प्रेम नारायण राय, अनिश तिवारी, अंकित राय, राधेश्याम पांडेय, नीतीश सिंह, अविनाश पांडेय, प्रभाकर पाठक, लक्ष्मीकांत ओझा, रामबाबू यादव, शिवम ठाकुर, कुन्दन, आलोक मिश्रा, सैफ अंसारी जैसे सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here