बक्सर खबर। जनतांत्रिक पार्टी द्वारा सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर एकत्र हुए वक्ताओं ने कहा बिहार में अराजकता का माहौल कायम है। धार्मिक और जातीय आधार पर उन्माद फैलाया जा रहा है। सरकार मौन है क्योंकि वह गरीब और दलित के अधिकारों का दमन कर राज करना चाहती है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार का हवाला देते हुए वक्ताओं ने कहा हम बिहार की खुशहाली के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे। आज यहां विधि व्यवस्था का बुरा हाल है। मुख्यमंत्री बिहार को कहां ले जाना चाहते हैं। यह बात प्रदेश में किसी को समझ में नहीं आ रही। हम इसके लिए हर संघर्ष करेंगे। धरने के दौरान स्थानीय स्थर नेताओं के साथ प्रदेश नेतृत्व के लोग भी मौजूद रहे।