-लूट के रुपये से खरीदी थी कार, 40 हजार बरामद
बक्सर खबर। नगर के बाइपास रोड में 23 फरवरी की शाम चार लाख रुपये की लूट हुई थी। बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने ऐसा करने वाले गिरोह का खुलासा कर लिया है। इस आरोप में तीन युवक गिरफ्तार हुए हैं। उनके पास से 40 हजार रुपये, लूट के दौरान प्रयोग में लायी गई बाइक भी मिली है। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने आज मंगलवार को पीसी के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया 23 की शाम चीनी मिल इलाके में चलने वाली योगेन्द्र नाथ इंण्डेन के संचालक मृत्युंजय से लूट हुई थी। जांच में जुटी पुलिस को पता चला इसके पीछे अभिषेक उर्फ डिंकल का हाथ है। जो इटाढ़ी थाना के हरपुर गांव निवासी विपिन चौधरी का पुत्र है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
गहन पूछताछ में उसने अपने कुछ अन्य सहयोगियों का नाम बताया। जिसमें अनिष पटेल पुत्र अजीत सिंह ग्राम ककरियां थाना धनसोई और अमरेन्द्र कुशवाहा पुत्र अशोक सिंह ग्राम कुकुढ़ा थाना इटाढ़ी को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने लूट के रुपये से नीले रंग की एक कार खरीदी थी। पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है। साथ ही पूर्व में कुकुढ़ा रोड से लूटा गया सैमसंग मोबाइल भी मिला है। एसपी ने बताया इनके और तीन साथी हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी हो रही है। उनके नाम अनुप पटेल पुत्र दशरथ सिंह, ग्राम ककरियां, थाना इटाढ़ी वह बक्सर में ही समाहरणालय के पास आदर्श नगर में रहता है। श्याम सुंदर सिंह ग्राम धर्मपुरा, थाना इटाढ़ी व टिंकल धोबीघाट, थाना नगर, है। एसपी के अनुसार इस घटना के उदभेदन में सदर डीएसपी सतीश कुमार, नगर कोवाल रंजीत कुमार, डीआइयू के अविनाश कुमार, सुनील मलाकार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार, नगर थाना के सुनील निर्झर व रौशन कुमार शामिल थे।