-प्रदर्शन के कारण विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जहां-तहां खड़ी है ट्रेने, यात्री परेशान
बक्सर खबर। अग्निपथ प्रदर्शन के कारण दानापुर दीनदयाल रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन सुबह पांच बजे से ठप है। वह कब तक सामान्य हो पाएगा इसको लेकर अभी तक कोई भी पुख्ता जानकारी दे पाने में रेलवे सक्षम नहीं है। बक्सर रेल इंक्वायरी से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पटना कोलकाता रूट पर बक्सर में सुबह 5 बजे से ही डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस खड़ी है ।
इसके अलावा संघमित्रा एक्सप्रेस चौसा में, सम्पूर्ण क्रांति गहमर में खड़ी है। तक के सभी छोटे बड़े स्टेशन पर डाउन लाइन की कई ट्रेन खड़ी हैं । प्रदर्शन के कारण ट्रेनों का परिचालन ठप हो जाने से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से रेलवे प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की नींद उड़ गई है। आनन-फानन में रेलवे स्टेशन पहुंचे बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ स्थिति का जायजा लिया।
डीएम ने प्लेटफार्म का जायजा लेने के साथ साथ यात्रियों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। मामले की जानकारी देते हुए बक्सर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि विधि व्यवस्था में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसको लेकर सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय प्रशासन रेल प्रशासन के साथ मिलकर पूरी तरह से अलर्ट है और यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के परिचालन को जल्द से जल्द बहाल कराने पर बल दिया जा रहा है।