-पन्द्रह वर्षो से प्रमोशन न मिलने का उठाया मामला
बक्सर खबर। कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापकों व वैज्ञानिकों ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया। डुमरांव स्थित कॉलेज परिसर में बैनर लगा अपना विरोध प्रकट कर रहे लोगों ने बताया कि पन्द्रह वर्ष हो गए। बावजूद इसके नियमों के अनुरुप प्रोन्नति नहीं मिल रही। अन्य सुविधाओं में भी भेदभाव है। वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज डुमरांव बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर से संबंध है।
सरकार स्वयं इसका संचालन करती है। बावजूद इसके हमें एकेडमिक कॉउसिल में जगह नहीं दी जा रही। न ही पीएचडी के लिए चयन हो रहा है। लगभग आधा दर्जन मांगों के साथ डा॰ धनंजय कुमार सिंह, डा आनंद कुमार, सुबोध कुमार, आरपी सिंह, रंजीत कुमार, शिव कुमार चौधरी, प्रणव पांडेय, अखिलेश भूख हड़ताल पर हैं। वहीं अन्य लोगों में डा शांति भूषण, डा चन्द्रशेखर प्रभाकर, प्रभात कुमार, डा विनोद कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह, डा उदय कुमार आदि अनशन को समर्थन दे रहे हैं।