-लघु सिंचाई, जल प्रबंधन और उर्वरक आपूर्ति की हुई समीक्षा
बक्सर खबर। कृषि विभाग किसानों के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चला रहा है। किसानों को डीजल अनुदान, उर्वरक की उपलब्धता व सिंचाई का मौजूदा प्रबंध क्या है। इसकी समीक्षा के लिए जिला परिषद उत्पादन समिति की बैठक शनिवार को कृषि भवन में हुई। समिति के अध्यक्ष अरमान मलिक की मौजूदगी में सचिव सह जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने इसकी विस्तृत जानकारी बोर्ड को दी।
अध्यक्ष ने कहा किसानों को मिलने वाले सुविधाएं उनक तक पहुंचे। यह विभाग की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व अन्य हीत कारी योजनाओं के बारे में भी आवश्यक निर्देश अध्यक्ष ने दिए। बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य पूजा देवी, परमानंद यादव, मुर्तजा अंसारी, बरमेश्वर सिंह व कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।