लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह पर जानलेवा हमला, बाल बाल बची जान

0
1200

बक्सर खबर । जिले से इस वक्त की बड़ी खबर डुमरांव अनुमंडल से आ रही है। जहां लोजपा के जिलाध्यक्ष और डुमराव से लोजपा विधानसभा प्रत्यासी अखिलेश सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में अखिलेश सिंह बाल बाल बच गए हैं। इस बाबत अखिलेश सिंह ने बताया कि वह अपने गांव खंडरिचा से आ रहे थे। इसी बीच नियाज़ीपुर डेरा और उनके गांव के बीच में एक पीपल के पेड़ के पास अचानक पांच की संख्या में लोगों ने अचानक उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी।

घबराकर उनके चालक ने गाड़ी खड़ी कर दी जिसके बाद हमलावरों ने उनके साथ लाठी-डंडे से वार कर उनकी जमकर पिटाई की। मारपीट की इस घटना के कारण अखिलेश सिंह घंटों अचेता अवस्था में पड़े रहे। इस दौरान हमलावरों ने उनके मोबाइल फोन को भी पटक कर तोड़ दिया और फिर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

अखिलेश सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्होंने स्थानीय सिकरौल थाना पुलिस को दे दी है। उन्होंने थाने पहुंचकर 5 लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस से कार्रवाई की बात कही गई है। अखिलेश सिंह का कहना है कि उनके गांव के ही कुछ लोग उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।जिसके कारण उन्हें जान माल का भी खतरा सता रहा है। इससे पहले भी वह सुरक्षा को लेकर राज्य मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं।

इस संबंध में उन्होंने आवेदन भी पूर्व में दिया है। लेकिन अब तक उनकी सुरक्षा को लेकर किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया है जिसके कारण उन्हें अब डर सता रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर सिकरौल थाना अध्यक्ष ने बताया कि हो सकता है थाने में इस तरह का आवेदन प्राप्त हुआ हो हालांकि मुझे अभी इस बात की जानकारी नहीं है। मामले की जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here