अक्षय तृतीया से पहले तनिष्क में उमड़ी भीड़

0
20

‘मैथिली कलेक्शन’ ने बढ़ाया ग्राहकों का क्रेज, बेस्ट रेट पर ज्वेलरी बुकिंग शुरू                                          बक्सर खबर। अक्षय तृतीया से ठीक पहले स्टेशन रोड स्थित तनिष्क शोरूम में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखी गई। खासकर, नए लॉन्च हुए मैथिली कलेक्शन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह नजर आया। परंपरागत डिजाइनों की खूबसूरती और आधुनिकता का मेल इस कलेक्शन को खास बना रहा है।

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए तनिष्क ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है। अब ग्राहक मात्र 20% रकम देकर अपनी पसंदीदा ज्वेलरी बुक कर सकते हैं, वो भी बेस्ट गोल्ड रेट पर यानी बुकिंग के समय या अक्षय तृतीया के दिन का रेट, जो भी कम हो।

तनिष्क में आभूषणों की खरीदारी करती महिलाएं

तनिष्क इस मौके पर ग्राहकों को हर ग्राम गोल्ड पर 101 रुपए की छूट दे रहा है। साथ ही गोल्ड ज्वेलरी पर 20% तक मेकिंग चार्ज में और डायमंड ज्वेलरी पर 20% तक कीमत में भारी छूट मिल रही है। अगर आपके पास किसी और ज्वेलर्स से लिया गया पुराना सोना है, तो आप उसे तनिष्क में 100% एक्सचेंज वैल्यू पर बदल सकते हैं। यानी नया सोना खरीदना अब और भी फायदेमंद। नियम और शर्तें लागू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here