नोनिया डेरा में बन रही है शराब, तीस लीटर बरामद

0
505

बक्सर खबर। होली में शराब की बिक्री जोरों पर रहती है। अपने यहां सरकार ने तो इस पर पाबंदी लगा दी है। लेकिन, लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे। इस मौके का लाभ उठाने के लिए तस्कर शराब जमा कर रहे हैं। इसकी भनक डुमरांव पुलिस को लगी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उनकी मनसा पर पानी फेर दिया। सूचना देने वालों ने डीएसपी केके सिंह को फोन किया था। नोनियाडेरा गांव में अजय नोनिया व अजीत नोनिया के घर में 30 लीटर महुआ शराब निर्मित कर तस्करी के लिए रखा गया है।

डुमरांव थाने की पुलिस ने तुरंत धावा बोला। लेकिन, गांव में आती पुलिस को देख तस्कर तुरंत भाग निकले। लेकिन उनके घर के एक कोने में रखे 15 लीटर के दो रिफाईन जार बरामद हुए। डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस के एक सप्ताह बहुत ही क्रूसियल टाइम है। क्योंकि डुमरांव की बड़ी सीमा गंगा से लगी है। जहां से शराब की बड़ी खेप प्रवेश की तैयारी में है। उसे रोकने के लिए दिन-रात गश्त हो रही है। जिससे शराब तस्करों को पड़का जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here