शराब तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, अरमान घायल

0
2862

बक्सर खबर । पुलिस को सूचना मिली केन्द्रीय कारा के पास ठोरा नदी के रास्ते शराब की तस्करी हो रही है। जैसे ही मौके पर नाव पहुंची। पुलिस ने उसमें मौजूद लोगों को ललकारा। इतने में उसमें मौजूद युवकों ने गोली चला दी। खुद को बचाने के लिए ऐसा करने वाले दोनों अपराधी ठोरा नद में कूद कर दूसरी तरफ भागे। नद में पानी कम था। इस लिए वे दूसरी तरफ निकले। वहां झाडिय़ों से होते एक खंडहर बोरिंग में जा छीपे। वहां मौजूद पुलिस वाले गोली चलते ही छिप गए और तत्काल वरीय पदाधिकारियों को फोन पर मदद की सूचना दी गई। तुरंत अलर्ट जारी हुआ मौके पर मुफस्सिल की दो टुकडिय़ां, नगर थाना और सदर डीएसपी भागते पहुंचे। पुलिस ने इस बोरिंग को घेर लिया। जहां दो अपराधी छीपे थे। अंदर से दो लोग पकड़े गए।

उन्हें पुलिस ने बाहर निकाला तो उनमें से एक घायल था। उसे गोली लगी है या भागने में चोट लग गई है। यह पता नहीं चला है लेकिन उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। यह घटना आज सोमवार अपराह्न 11 बजे की है। एक अन्य युवक भी हिरासत में लिया गया है। जिसका नाम रुस्तम बताया जा रहा है। हालाकि घटना की स्पष्ट जानकारी पुलिस ने नहीं दी। पूछने पर एसपी राकेश कुमार ने कहा अभी जानकारी फिल्ड में है। वहीं आने पर मिलेगी। हांलांकि हमे जो फिलहाल सूचना मिली है। वह आपके समक्ष प्रस्तुत है। इसके बाद पुलिस जब अपनी कहानी प्रस्तुत करेगी तो उसे भी पाठकों के समक्ष रखा जाएगा।

ठोरा नदी के किनारे बने खंडहर बोरिंग से अपराधियों को निकालती पुलिस

मौके से भाग निकले दो बाइक सवार अपराधी
बक्सर खबर। पुलिस ने जब इन दो अपराधियों को घेरा तो इस बीच दो अपराधी वहां से भागने में सफल रहे। वह अपाची बाइक से ठोरा पुल पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस ने वहां धावा बोला दोनों वहां से छू मंतर हो गए। हो सकता है उनके कुछ साथी इधर-उधर मौजूद हों। वे भी भागने में सफल रहे हों। उनकी तलाश के लिए भी इटाढ़ी, मुफस्सिल और नगर थाने को अलर्ट किया गया है।

ठोरा नदी के किनारे बने खंडहर बोरिंग से अपराधियों को निकालती पुलिस

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here