बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् डुमरांव नगर इकाई द्वारा महारानी उषरानी बालिका उच्च विद्यालय में सेल्फी विथ कैंपस यूनिट बनाने के साथ इस राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम 1 अगस्त से 10 तक विभिन्न महाविद्यालयों व इंटरमीडिएट विद्यालय में चलेगा। विधार्थी परिषद के सदस्यता प्रभारी प्रो. श्याम नारायण राय ने कहा कि सेल्फी विथ कैंपस यूनिट के माध्यम से हर परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पहुंचेगी एवं वहां इकाई बनाई जायेगी।
संगठन का उद्देश्य परिसर को भयमुक्त बनाने व परिसर के शिक्षा व्यवस्था की कमियों को दूर करने हेतु प्रयास करना है। डुमरांव नगर छात्रा प्रमुख वंदना कुमारी भगत ने कहा कि इस कैंपस यूनिट अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक परिसर में जाकर वहां के छात्रों को होने वाली कठिनाईयों को जानने व कार्य करने का अवसर हमें मिल रहा है। पूरे देश में यह कार्यक्रम चल रहा है। संगठन का उद्देश्य ही छात्र हित समाज हित राष्ट्र हित में कार्य करते रहना है । सेल्फी विथ कैंपस यूनिट इसी का एक भाग है हम अधिक से अधिक छात्राओं को जोड़ने का कार्य करेंगे । इस अवसर पर मुख्य रूप से महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय की प्राचार्या मीरा गुप्ता, पूर्व प्राचार्या पुष्पा देवी, विशाल कुमार, फरहत अफशा, तेज नारायण पांडेय, सुनील कुमार, अजय उपाध्याय, रवि प्रभात, कुमार विमल, शिक्षक सहित दर्जनों छात्राएं सेल्फी विथ कैंपस यूनिट कार्यक्रम में उपस्थित थे।