-एहतियात के तौर पर लिया गया है निर्णय
बक्सर खबर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। क्योंकि इसका प्रभाव पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि सभी सरकारी, निजी विद्यालय, कालेज व कोचिंग संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इसका आदेश अमिर सुबहानी सरकार के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों को जारी किया है।नए आदेश के प्रभावी हो जाने से हर तरह की परीक्षाएं भी टल गई हैं।
आदेश में कहा गया हैं। संग्रहालय और सिनेमा घर भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। किसी तरह के सरकारी आयोजन को संभवत: टाला जाए। इसी वजह से बिहार दिवस भी नई तिथि को मनाया जाएगा। फिलहाल उसे रोका जा रहा है। सभी अस्पतालों में विशेष सर्तकता बरतने की हिदायत दी गई है। आदेश में यह भी कहा गया है। विद्यालय अथवा आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान भोजन की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी।