– गर्म कपड़ों की खरीद पर भी मिलेगी 1000 की सीधी छूट
बक्सर खबर। क्रिसमस के मौके पर एलन सॉली धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। तीन की खरीद तीन मुफ्त। हालांकि यह स्कीम सिर्फ तीन के लिए ही नहीं है। जो दो खरीदेंगे उन्हें एक मुफ्त मिलेगा और जो एक कपड़ा लेंगे उन्हें 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा अगर आप गर्म कपड़े की खरीद करते हैं।
बक्सर खबर। क्रिसमस के मौके पर एलन सॉली धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। तीन की खरीद तीन मुफ्त। हालांकि यह स्कीम सिर्फ तीन के लिए ही नहीं है। जो दो खरीदेंगे उन्हें एक मुफ्त मिलेगा और जो एक कपड़ा लेंगे उन्हें 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा अगर आप गर्म कपड़े की खरीद करते हैं।
जैसे उलेन वस्त्र, स्वेटर वगैरह तो इसमें आपको दो की खरीद पर एक हजार की सीधी बचत का ऑफर है। अर्थात ज्यादा खरीदो ज्यादा लाभ उठाओ। वैसे आप विशेष जानकारी के लिए स्टोर से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एलन सॉली का यह शोरूम पीपी रोड में पुरानी कचहरी के मुख्य गेट के सामने है। यहां पैंट, शर्ट, जींस, टी शर्ट के अलावा सूट भी उपलब्ध हैं। (विज्ञापन हित की खबर)