‌‌‌एलन सॉली का धमाका ऑफर, एक की खरीद पर दूसरा फ्री

0
182

-नए वर्ष के स्वागत पर अब तक सबसे जोरदार स्कीम
बक्सर खबर। एलन सॉली ने अब तक का सबसे शानदार ऑफर लांच किया है। इसे आप नव वर्ष का धमाका ऑफर भी कह सकते हैं। एक की खरीद पर दूसरा मुफ्त। एक दिन पहले ही यह स्कीम लांच हुई है। इसमें आपको ठंड से लेकर आम दिन में उपयोग करने वाली कपड़े मिल सकते हैं।

शोरुम के संचालक आशीष कुमार बताते हैं हमारे यहां सबकी पसंद के अनुरूप बेहतर कपड़े हैं। एलन सॉली बेहतरीन कपड़ों के लिए जाना जाता है। हमारे कलेक्शन युवाओं को बहुत पंसद आएंगे। विशेष जानकारी के लिए आप शोरूम पहुंच पूछताछ कर सकते हैं। इनका पता है पुरानी कचहरी गेट के सामने, चर्चा मार्केट, पीपी रोड बक्सर। (विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here