किसी को मिला हेलीकाप्टर तो किसी को फुटबाल

0
613

बक्सर खबर। लोकसभा का चुनाव लडऩे वाले कुल पन्द्रह उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है। शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय ने इसकी सूची जारी कर दी। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार पहले नेशनल पार्टी, फिर राज्य एवं अंत में निर्दलीय प्रत्याशियों को क्रमवार चुनाव चिह्न दिए गए हैं। सूची के अनुसार भाजपा के अश्विनी चौबे को कमल का फूल, जगदानंद सिंह को लालटेन, बसपा के सुशील कुमार को हाथी, जनतांत्रिक पार्टी के अनिल कुमार को सिलाई मशीन, राष्ट्रीय दल यूनाइेट के अनिल कुमार को माचिस की डिब्बी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उदय नारायण राय छड़ी छाप, धनजीत सिंह को गैस सिलेंडर,

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के रविराज को चाभी, विनोद कुमार विक्रात को टेबल, बहुजन मुक्ति पार्टी के संतोष कुमार यादव को खाट, अरविंद पांडेय को हेलीकाप्टर, जय प्रकाश राम को एयर कंडीशन, रणजीत सिंह राणा को फूटबाल, राकेश कुमार राय को सीसीटीवी कैमरा एवं रामचन्द्र सिंह यादव को अलमीरा का प्रतीक चिह्न मिला है। जानकार बताते हैं कि यह ईवीएम में चुनाव चिह्न हिन्दी वर्णमाला के क्रम अनुसार रहेंगे। अर्थात यहां जो नाम क्रमवार दिए गए हैं। उसके अनुसार भाजपा एक नंबर पर, दूसरे नंबर पर राजद, तीसरे पर बसपा और उसी तरह क्रमवार 15 वें नंबर पर निर्दलीय रामचन्द्र सिंह यादव अलमीरा के साथ रहेंगे। इस बार इवीएम में पार्टी उम्मीदवार का नाम और तस्वीर भी अंकित रहेगी। ऐसा निर्वाचन आयोग का निर्देश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here