गजब : तफरी करने वालों को दिया गया डंटोक्सीन का डोज

0
1325

-गोलंबर व चौक-चौराहों पर थी विशेष व्यवस्था
बक्सर खबर। लॉकडाउन का गुरुवार को दूसरा दिन था। पहले दिन हुई लापरवाही की खबरें प्रशासन को रह-रह कर याद आ रहीं थी। इस लिए ग्यारह बजे के बाद शुरू हुआ एक्शन प्लान। गोलंबर पर विशेष सतर्कता थी। इस दौरान ऑटो रिक्शा में चालक की सीट पर बैठने वाले को एक डोज, चालक को दो डोज एवं सवारी भरकर आने जाने वालों को तीन-चार डोज एक साथ दिया गया।

यह एक्शन शुरू हुआ तो पूरे शहर में चर्चा फैल गई। इतना ही नहीं स्टेशन से लेकर बलियां तक बात पहुंच गई। टैक्सी वाले यात्रियों से कहने लगे। तीन सवारी से ज्यादा गाड़ी में नहीं बैठाएंगे। क्योंकि इससे अधिक लोगों को बैठाने पर सीधे डंटोक्सीन का डोज दे रहा है। उनकी बातें सुन कुछ हंस रहे थे और कुछ की समझ में बात आ ही नहीं रही थी। इसका असर इतनी तेजी से हुआ कि सवारी गाड़ी चलाने वाले जाबी लगाकर बिलकुल टाइट दिखने लगे।

-माडल थाना के समक्ष उठक-बैठक करते लोग

यहीं हाल शहर के माडल थाना चौक पर भी देखने को मिला। यहां ज्यादातर लोगों से दंड बैठक कराया जा रहा था। पूछने पर अधिकारियों ने कहा, बाइक पर दो लोग बैठकर न चलें तो बेहतर होगा। जिन्हें व्यवसाय, शादी अथवा किसी अन्य कार्य से कहीं जाने के लिए पास की आवश्यकता है तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला के अंदर अगर जाना होतो अपने अनुमंडल के एसडीओ के यहां आवेदन कर सकते हैं। लेकिन, अनुमति प्राप्त वाहन के कागजात पूर्ण होने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here